28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

दो स्मैकिया एक गंजेड़ी हरगांव पुलिस की गिरफ्त में।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक/ थाना अध्यक्ष हरगांव अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हरगांव पुलिस ने दो व्यक्तियों को स्मैक के साथ एवं एक व्यक्ति को गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान सायं 4:10 पर सुर्जी पारा मोड़ के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे जिन्हें उप निरीक्षक पंकज त्यागी आरक्षी अंसार अहमद, व अमर बहादुर सिंह द्वारा ललकारने पर उक्त दोनों व्यक्ति कृषक विद्यालय में घुस गए जिन्हें उपरोक्त पुलिस वालों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गये अपराधियों की पहचान ताराचंद्र पुत्र नन्हे मूल चंद पुत्र प्रभू निवासी शेरपुर थाना हरगांव के रूप में हुई तलाशी के दौरान पुलिस ने ताराचंद्र के पास 33 ग्राम स्मैक मूलचंद के पास 39 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने ताराचंद्र पुत्र नन्हे के विरुद्ध मु०अ० संख्या 240/18 पर I.P.C. की धारा 8/18/21 NDPS एक्ट व मूल चंद पुत्र प्रभू के विरुद्ध मु०अ०सं० 241/18पर I.P.C. की धारा 8/18/21 NDPS एक्ट के तहत वाद पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया।
वहीं दूसरी ओर उप निरीक्षक गिरिजाशंकर सिंह आरक्षी सत्यवीर सिंह व आरक्षी रंजीत यादव के साथ गश्त पर थे गश्त के दौरान जहंगीरा बाद नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस के टोकने पर वह व्यक्ति नहर की बाई पटरी की ओर भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा तो उसकी पहचान बृजमोहन उर्फ पगलू पुत्र परशुराम निवासी नरसोहिया थाना कोतवाली सीतापुर के रूप में हुई। जामा तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुक्त के पास 2 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मु०अ० संख्या 242/18 पर I.P.C. की धारा 8/20 NDPS Act के तहत वाद पंजीकृत कर अभियुक्त ब्रजमोहन उर्फ पगलू पुत्र परशुराम को जेल रवाना कर दिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर अपराधी हैं अभियुक्त ताराचंद पुत्र नन्हे पर पहले से ही थाना हरगांव पर मु०अ० संख्या 179/6 पर I.P.C.की धारा 457, 380,411 थाना हरगांव पर ही मु०अ० संख्या 381/7 पर I.P.C.की धारा 457, 380,411 , थाना हरगांव पर ही मु०अ० सं०396/7 पर I.P.C. की धारा 147, 148, 149,307 व 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट तथा थाना कोतवाली सीतापुर में मु० अ०सं० 1638/8 पर I.P.C. की धारा 25 (1-B) के तहत पंजीकृत है।
दूसरे अभियुक्त मूल चंद पुत्र प्रभू भी शातिर अपराधी है इन पर भी पहले से ही थाना हरगांव पर मु०अ०स०199/6 पर I.P.C. की धारा457,380,411, थाना हरगांव पर ही मु०अ०सं० 145/7 पर l.P.C. की धारा 323,325,504,506 थाना हरगांव पर मु०अ०सं० 93/7 में I.P.C. की धारा110Cr PC मु०अ०सं० 150/8 I.P.C. की धारा110Cr PC मु०अ०सं० 266/11 में I.P.C. की धारा110Cr PC मु०अ०सं०34/7 पर l.P.C. की धारा 382 थाना तालगांव तथा मु०अ०सं० 396/7 परl.P.C. की धारा 147,148,149,307 व यूपी 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना खैराबाद में वाद पंजीकृत हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें