बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रेमकला सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन मंे 8 जुलाई 2017 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक सिविल कोर्ट परिसर बहराइच में द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव ने बताया कि द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, व्यवहारिक वाद परक्राम्य लिखत अधिनियम के अधीन संस्थित मामले, भरण-पोषण के वाद, श्रम अधिनियम, वन अधिनियम, शाॅप एक्ट, नकल विरोधी अधिनियम, विद्युत अधिनियम, शमनीय आपराधिक वाद, लघु फौजदारी वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत, जल बिल, वेतन सेवा सम्बन्धी लम्बित वाद, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के वाद सहित इसी प्रकार के अन्य समस्त प्रकृति के लम्बित वादांे जिनका निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर हो सके का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा। श्री जाटव ने आमजन से द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठाये जाने का अनुरोध किया है।