कतर्नियाघाट, न्यूज़ वन इंडिया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच में स्थिति द तराई एजुकेशनल ऐकाडमी में हर साल की भांति इस साल 22अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। पर्यावरण शिक्षण केन्द्र लखनऊ और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सहयोग से गंगा और उसके सहायक नदियों में पाये जाने वाले जलीय जीवो के संरक्षण के लिए कतर्नियाघाट के आसपास के स्कूलो में क्लब बना कर नदियों की स्वच्छता पर छाऋो को और ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर छाऋो ने चिऋकारी बनाई और क्विज़ में भागीदारी की।पृथ्वी दिवस के मौके पर समाज सेवी भोंदू प्रसाद ने छाऋो को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी।