नई दिल्ली। मैपल गोल्ड रेडिसन ब्लू होटेल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में ‘द प्राइड ऑफ हिंदुस्तान सीज़न -2’ का शानदार आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसका आयोजन सुमित चावला ने किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विजय भारद्वाज, नरेश बिसला थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व इमेज एडवरटाइजिंग एजेंसीय के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुमित चावला ने अपनी आने वाली फ़ीचर फ़िल्म ‘बनारस की ब्राइड’ की घोषणा की। साथ ही रिद्म बॉक्स म्यूज़िक कंपनी ने अपने नए वीडियो सॉन्ग्स ‘बावरी’ और ‘दिल हारे’ को रिलीज़ किया। ‘बावरी’ सॉन्ग के वीडियो में सन्नी वागचुरे और प्रीति सोनी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे वहीं ‘दिल हारे’ में एक्टर सागर नागपाल ने अभिनय किया है।
रिलीज के मौके पर निर्देशक सुमित चावला ने कहा कि कंपनी उभरते कलाकारों को मंच देती रहेगी। रंगारंग कार्यक्रम में गोल्ड मैन सन्नी वागचुरे, प्रीति सोनी, संजय गुज्जर जैसी हस्ती आकर्षण का केंद्र बनी रही। इवेंट के सफलतापूर्वक आयोजन में राजीव अग्रवाल (परम डेयरी), रचना जैन, गोपाल कुमार (मैपल गोल्ड बैंक्वेट) और अमन अजिमल का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में अल्तमस अली सहित अन्य गायकों ने अपने सुरों से दर्शकों का मन मोह लिया। फ़ैशन शो में खूबसूरत मॉडलों ने अपनी अदाओं से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।