28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

द हैमिल्टन एकेडमी लखनऊ के निदेशक श्री हेमंत मिश्रा को ‘प्राइड ऑफ एशिया इंटरनेशनल अवार्ड‘ से किया गया सम्मानित

ग्लोबल एचीवर अलायंस संस्था द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर बैंकॉक (थाईलैंड) के होटल होली-डे इन में ग्लोबल एचीवर अवार्ड 2018 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर द हैमिल्टन एकेडमी लखनऊ के निदेशक श्री हेमंत मिश्रा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये ‘प्राइड ऑफ एशिया इंटरनेशनल अवार्ड‘ से सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश-प्रदेश की कई हस्तियों का सम्मान किया गया। श्री हेमंत मिश्रा को यह सम्मान मुख्य अतिथि थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा, डॉ उदित राज, सांसद, नई दिल्ली एवं ग्लोबल एचीवर अलायंस संस्था के चेयरमैन डॉ कमलजीत सिंह द्वारा दिया गया।

हैमिल्टन अकादमी श्री हेमंत मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक प्रबंध समिति द्वारा संचालित की जाती है, जो एक परिवार की तरह है एवं सामाजिक उत्थान में सक्रिय रूप से शामिल है। हैमिल्टन अकादमी प्रबंधन का उद्देश्य स्कूल शिक्षा में उत्तर प्रदेश को प्रमुख बनाना है साथ ही राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना लक्ष्य है। ’हैमिल्टन अकादमी’ कोई साधारण विद्यालय नहीं है बल्कि एक संस्था है जो बच्चों को अपने पेशे के लिए तैयार करती है।

ग्लोबल एचीवर अलायंस अवार्ड 2018 में देश-विदेश की कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग बत्रा, उप-प्रधान कुनाल पुरी, संरक्षक अनिल वधवा, प्रिंसेस इजाबेले (फ्रांस), डा0 ए0के0 काला, नील्स ग्लोब (डेनमार्क), पोलपोन तिप (सी.ई.ओ.), राकेश शर्मा (डायरेक्टर होलीडे-इन, एशिया), श्रीमती सोफिया श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, ग्लोबल एचीवर अलायंस), महासचिव कमलजीत सिंह मक्कड़, श्री शिशिर श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक राज कुमार मैनरो, तेजिन्दर आर्टिस्ट, गौरव कशयप, डा.कमलजीत कौर, नरिन्दर राम, डा0 ए0 प्रभु0 (मीडिया कन्वीनर), हरसिमरनजीत सिंह और नमन नारायण आदि सहयोगी भी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें