जासंकें, गाजियाबाद : गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय धक्का मुक्की में युवक नीचे गिर गया। ट्रेन के नीचे आ जाने से के एक हाथ की उंगली कट गई। घायल युवक का एमएमजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दिल्ली से खुर्जा जाने वाली ईएमयू ट्रेन रविवार सुबह 10 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची। ट्रेन की रफ्तार कम हो गई थी। इसी दौरान यात्री ट्रेन से उतरने लगे और गेट पर यात्रियों में धक्का मुक्की हुई। बल्लभगढ़ का रहने वाला युवक सुमित (14) ट्रेन से गिर गया। सुमित के दाहिने हाथ की उंगलियां कट गईं। एमएमजी अस्पताल में सुमित का इलाज चल रहा है। सुमित ने बताया कि ट्रेन से उतरते समय पीछे से किसी ने उसे धक्का दे दिया। उधर, जीआरपी का कहना है कि ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में युवक नीचे गिर गया