एस, झज्जर : प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान की निंदा की कि जिसमें उन्होंने सीएम पर टिप्पणी कर कहा था कि जिनकी बेटी नहीं वह बेटी का दर्द क्या समझे। धनखड़ ने इसी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा को इस प्रकार की प्रतिक्रिया देना शोभा नहीं देता। कारण कि सीएम हरियाणा की सभी बेटियों का सम्मान करना अच्छी तरह से जानते हैं। धनखड़ बुधवार को झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित गीता जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।