धनतेरस और दीपावली के लिए सड़कों पर लगने वाली दुकानों की वजह से लग रहा मार्केट में जाम,पुलिस की यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- दीपावली और धनतेरस के मौके शहर के मुख्य बाजार में फुटपाथ पर लगने वाली सीजनली दुकानों की वजह से लोगों का सड़क पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।शहर के अति व्यवस्तित गुरुद्वारा चौराहे पर पिछले एक घण्टे से भयंकर जाम लगा हुआ है लेकिन यहां पर यातायात को बहाल कराने के लिये यातायात पुलिस का कोई भी दताफ नही उपलब्ध है।आज तो खैर ये त्यौहार का मौक़ा है जब बाजार में लोगों की विशेष भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन इस क्षेत्र और मार्केट का रोज का यही हाल रहता है जहां पर व्यवस्था के नाम पर शून्य रहता है और जो सिपाही ड्यूटी पर आते भी हैं तो वह मात्र पीपल तिराहे पर मोटरसाइकिल पर बैठ कर मोबाईल में गेम खेलते हुये अपनी ड्यूटी अंजाम देते रहते हैं।