सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना गांव में
एक सप्ताह पूर्व एक दबंग ग्राम प्रधान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक 35 वर्षीय महिला को अकेली पाकर उसके घर में घुसकर गैंगरेप का प्रयास करने लगा था। महिला के शोर मचाने व विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिए। जिससे महिला गम्भीर जख्मी हो गई थी भागने से पहले ही मुह न खोलने के लिए देशी तमंचा दिखाकर ठोक देने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस घटना की पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में नामदर्ज तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 354, 323, 324, 504, 506ipc के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसकी खबर थानगांव के सभी पत्रकारों ने अलग अलग अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किए थे। अखबारों में प्रकाशित खबरों को पढ़कर ग्राम प्रधान ने आपा खो दिया और तैस में आकर रेउसा बिकास खण्ड के ग्राम सभा शंकरपुर झिसनी के ग्राम प्रधान रामसुमिरन मौर्य पुत्र ढोंड़े ने क्षेत्र के एक सम्भ्रान्त नागरिक के मोबाइल पर कालिंग कर उन सभी पत्रकारों को अपशब्दों से नवाजकर अपमानित करने का काम करने लगा और जान माल की धमकी भी दे डाला जिन पत्रकारों ने उसके कुकृत्यों को अखबारों में प्रकाशित किया था। दबंग ग्राम प्रधान की अभद्रता व जानमाल की धमकी से भयभीत पत्रकारों ने ठोस कार्यवाही करने की माँग करते हुए थानगांव थाने में नामदर्ज तहरीर दे दिए है। इस प्रकरण मे थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया पत्रकारों से अभद्रता निन्दनीय है समबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही भी प्रोग्रेस में है।