28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

धर्म परिवर्तन किये युगल को दु:खी मन से पिता ने किया अपने से अलग।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव बीते माह थाना हरगांव के विकास खण्ड हरगांव की ग्राम सभा हरीरामपुर निवासी दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर सिंह पुत्र जसकरन सिंह द्वारा धर्म परिवर्तन कर लेने के बाद जयकरन सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम हरीरामपुर परगना तहसील लहरपुर थाना हरगांव जिला सीतापुर ने अपने घर से बेघर कर दिया है। जयकरन सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम हरीरामपुर परगना तहसील लहरपुर विकास खण्ड व थाना हरगांव जिला सीतापुर ने वार्ता के दौरान बताया कि मेरे पुत्र ने किन्हीं कारणों वश धर्म परिवर्तन कर लिया जिससे हम काफी हताश व दु:खी हुये सामाजिक प्रतिष्ठा को भी काफी ठेस लगी । उक्त कारणों को लेकर जयकरन सिंह ने बताया कि सामाजिक वातावरण माहौल/ प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर हमने अब दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर सिंह निवासी हरीरामपुर परगना व तहसील लहरपुर थाना हरगांव जिला सीतापुर को अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है।अब इनसे व इनके परिवार से मेरा व मेरे परिवार का कोई सरोकार नहीं है अब इनके व इनके परिवार के किसी कृत्य तथा लेन देन के लिये मैं स्वयं व मेरा परिवार जिम्दार नहीं होगा । यदि कोई किसी प्रकार का लेन देन करता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने आशा जतायी कि इस परिवार को समझ कर अब दरोगा सिंह उर्फ समर बहादुर से कोई लेन देन नहीं करेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें