एजेंसी, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 को लेकर अपने यहयोगी दल बीजेपी के रुख के उलट राय दी है। उन्होंने कहा कि धारा 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति देश की प्रतिबद्धता है और इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। महबूबा का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब 370 के साथ ही धारा 35ए को हटाने पर बहस चल रही है। इससे पहले बीजेपी ने राज्य से 370 हटाने को कश्मीर समस्या का इकलौता व्यावहारिक समाधान बताया था। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ट्वीट किया कि कश्मीर मसले का एकमात्र हल बातचीत है और पीएम मोदी राज्य की तस्वीर बदल नया इतिहास रच सकते हैं।