28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

धूमधाम से आयोजित हुआ जरवल के मदरसा अखतरुन निशाँ मेमोरियल निसवाँ स्कूल का वार्षिक उत्सव…..

धूमधाम से आयोजित हुआ जरवल के मदरसा अखतरुन निशाँ मेमोरियल निसवाँ स्कूल का वार्षिक उत्सव…..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले के जरवल कस्बा अंतर्गत मदरसा अख्तरुन निशा मेमोरियल निस्वां कॉलेज का वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।इस वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मदरसा के संस्थापक स्वर्गीय श्री हाजी इदरीश अहमद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।
वार्षिक उत्सव में मदरसा अखतरून निशा के बच्चों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, कार्यक्रम को देख मौजूद सभी लोगों ने उनके इस सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की।इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति और शिक्षा पर जो प्रस्तुति पेश की उसका कोई जवाब नहीं रहा। बच्चों के कार्यक्रम के उपरांत मदरसा के प्रबंधक सैयद अकरम सईद ने मुख्य अतिथि जरवल चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद मिथुन और जरवल डीपीटी बलदेव प्रसाद यादव को बैच लगाकर पुष्प माला पहनाई ।वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रोग्राम में शामिल बच्चों को मदरसा के प्रधानाध्यापक जफर इदरीश ने पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि बलदेव प्रसाद ने वार्षिक उत्सव में मौजूद सभी अभिभावकों को और जरवल वासियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मदरसा अख्तरुन निशा मेमोरियल निस्वां कॉलेज का वार्षिक उत्सव लोगों को वर्षों तक याद रहेगा, वार्षिक उत्सव में विशेषकर शिक्षा पर बच्चों की प्रस्तुति काबिले तारीफ रही । प्रबंधक सैयद अकरम सईद ने वार्षिक उत्सव की सफलता का श्रेय प्रधानाध्यापक जफर इदरीश और उनकी पूरी टीम को देते हुए कहा कि महीनों की कड़ी मेहनत और बच्चों की प्रतिभा के अनुरूप प्रस्तुत प्रोग्राम की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि इंतेजार अहमद मिथुन प्रतिनिधि जरवल चेयरमैन विशिष्ट अतिथि DPT बलदेव प्रसाद यादव, फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज जरवल की प्रिंसिपल श्रीमती तरन्नुम अकरम, मदरसा अख्तरुन निशा के प्रबंधक सैयद अकरम सईद, मदरसे के प्रधानाध्यापक जफर इदरीश, शाहनवाज हुसैन, वरिष्ठ एबीआरसी उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक जरवल अध्यक्ष नफीस अहमद. संकुल प्रभारी कसीम अहमद. खलीकुज जमा. आरिफ हाशमी. अब्दुल मोमिन. कारी शकील. तस्कीर अहमद, शारिब अहमद, मशकूर हुसैन, शकील अहमद, अनीश रायनी, कमाल खान आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें