28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

धूमधाम से मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 45 वें जन्मदिन पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के द्वारा रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज़ों को फ़ल वितरिण कार्यक्रम किया गया ।

सपा नेता रिज़वान अहमद ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने सदैव ही समाज व प्रदेश के साथ देश को प्रगति के मार्ग पर लाने का कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनके मार्ग दर्शन में ही प्रदेश व देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है। श्री अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्मदिन के अवसर पर जनपद सीतापुर की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी लोहिया वाहिनी के द्वारा छोटे-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।जिसमें विधानसभा बिसवां में अनस राईन के नेतृत्व में तो हरगांव में राजवीर सिंह के नेतृत्व में अस्पतालों में फ़ल वितरण किया गया है।साथ ही विधानसभा महमूदाबाद में रंजीत कश्यप के नेतृत्व में केक काटकर व वृक्षा रोपण कर जन्मदिन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया है। रेउसा में फ़ल वितरण के दौरान सपा नेता रिज़वान अहमद के साथ जवाहर लाल पोरवाल, राजेन्द्र कुमार यादव, वाहिदुल हसन खान, विपिन सिंह, अहमर जमाल मन्सूरी, मो. नफ़ीस, तेजपाल यादव, श्रवण कुमार, रिज़वान अंसारी, मुईन, गुंजन यज्ञसैनी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें