सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य चार वेद छः शास्त्र अठारह पुराण श्रीमदभागवत कथा , सत्यनारायण कथा की उदगम स्थली विश्व की सर्वोच्च पीठ श्री व्यास गद्दी पर आज धूमधाम से गुरुपूर्णिमा उत्सव व व्यास जी का जन्मोत्सव मनाया गया सर्वप्रथम व्यास जी की गद्दी का अभिषेक किया गया व वस्त्रावर्ण किया गया उसके बाद विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया गया व विधविधान से व्यास जी का पूजन किया गया पूजन के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया व्यास गद्दी महंत श्री शैलेन्द्र शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में व्यास जी महाराज की भव्य महाआरती की गयी इस कार्यक्रम में ऋषभदेव शास्त्री,धर्मेन्द्र शास्त्री ,संजय शास्त्री,अमरनाथ शास्त्री,जितेंद्र शास्त्री,प्रथमेश शास्त्री सहित भक्त जन उपस्थित रहे