28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

धूमधाम से मनाया गया समिति स्थापना दिवस समारोह।

शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया नवोदय विद्यालय समिति स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या अनिता कुमारी द्वारा. की गई ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में कहां कि देश में नवोदय विद्यालयों की स्थापना 1986 में नई शिक्षा नीति बनाई गई थी तत्कालीन मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संस्था की स्थापना हुई और तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री पी वी नरसिम्हा राव के सुझाव एवं भारतीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में की गई जिसमें सबसे पहले तो नवोदय विद्यालय भारत में खोले गए जिसमें झज्जर हरियाणा व दूसरा अमरावती महाराष्ट्र नवोदय विद्यालय जो भारत के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में खोलने की सरकार ने व्यवस्था की गई विद्यालयों का मुख्य रुप से उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों व आधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं आवासीय व्यवस्था का प्रावधान रखा गया है इस शिक्षा प्रणाली के तहत लड़के एवं लड़कियों को एक साथ शिक्षा दी जाएगी शहरी एवं ग्रामीण छात्रों का अनुपात 25 प्रतिशत एवं 75% ग्रामीण छात्रों को लेने की व्यवस्था रखी गई है। इस व्यवस्था के तहत अभी तक भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत 660 नवोदय विद्यालयों की स्थापना हो चुकी है । नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत ही जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की गई इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं आप भारत एवं विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं यहां के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं यहां रहकर ही 24 घंटे छात्र एवम छात्राओं के पठन पाठन के लिए तत्पर रहते हैं जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में कार्य शिक्षण यशवीर सिंह नवोदय विद्यालय झांसी से अपनी कक्षा 6 से बारहवीं तक शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत उच्च शिक्षा 1993 से 1998 तक पूर्ण की और उसी समय वह 1998 में जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक के रूप में आज तक कार्यरत हैं। इनके अलावा प्रतिभा यादव टीजीटी विज्ञान भी वर्तमान समय में जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में कार्यरत हैं विद्यालय के शिक्षकों में ए के राठौर, यशवीर सिंह, दिवाकर मिश्र, नित्यानंद मिश्र, बी,बी पाटन, दीपा विश्वास, अशोक कुमार, एस पी सिंह, अरुण त्रिपाठी, गोरखनाथ पाल, नवोदय विद्यालय में बच्चों को उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा दे रहे हैं । विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
1 – जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य अनिता कुमारी स्थापना दिवस पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें