लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। आजादी के जश्न को पूर्ण सार्थकता , सामजिक भाई चारे , जागरूकता व एकजुटता के संदेश के साथ धूमधाम से मनाने के लिए आज जश्न ए आजादी के कार्यक्रम की बैठक रॉयल कैफ़े होटल में सम्पन्न हुई । जिसमे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, नानक चंद लखमानी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जश्ने आजादी समिति द्वारा कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने हेतु कमेटी द्वारा यह तय किया गया कि 71 किलो का लड्डू बनाकर 14 अगस्त की रात में उसका वितरण किया जाएगा , और शाम 6 बजे से कवि सम्मेलन आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया जा रहा है ।इसके अलावा गरीब एवं मलिन बस्तियों में टीकाकरण का कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर लगाये जाएंगे।
सम्पूर्ण लखनऊ शहर के विभिन्न मोहल्लों में संपर्क कर झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा , आजादी का महत्त्व बच्चों को समझाने के लिए एवं जश्ने आजादी कार्यक्रम को मनाने के उद्देश्यों को व आम जनमानस खास तौर पर नयी पीढ़ी को आजादी का महत्व समझाने की आवश्यकता है । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से निगहत खान, मुरलीधर आहूजा, मोहम्मद अली साहिल, अजय वर्मा ,अब्दुल वहीद जुबेर अहमद, मुर्तज़ा अली , एन पारी ,वामिक खान , आरिफ मुकीम, एम एम मोहसिन सहित आदि सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे ।