28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

धूम धाम से मनाया गया AIRA का चौथा स्थापना दिवस………

धूम धाम से मनाया गया AIRA का चौथा स्थापना दिवस,,,,,,कानपुर :(अब्दुल अजीज)NOI :- भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन आँल इन्डियन रिपोर्ट्स ऐसोसिएशन (आईरा एसोसिएशन) का चौथा स्थापना दिवस आज आईरा कार्यालय गीतानगर में धूम धाम से मनाया गया। चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्‍ठी का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईरा से जुड़े पत्रकारों ने केक काट कर खुशियां मनाई और प्रसन्‍नतापूर्वक आईरा का स्‍थापना दिवस सेलीब्रेट किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश उपाध्‍यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति‍ के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय श्रीवास्‍तव, आईरा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्‍यक्ष गिरीश कुमार शुक्‍ला (शीलू), प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्‍ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्‍मद नदीम, मण्‍डल अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिंह, मण्‍डल महामंत्री उपेन्‍द्र अवस्‍थी, जिलाध्‍यक्ष आशीष्‍ा त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह विकास श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष )आदि वक्‍ताओं ने आईरा की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 4 वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है वो दूसरे संगठन 10 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं। आईरा एकलौता ऐसा संगठन है तो निस्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। वक्‍ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्‍बन्‍धी कई अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर बंगलुरू निवासी वरिष्‍ठ पत्रकार, समाजसेवी और आईरा के नेशनल चेयरमैन डा. तारिक ज़की जी ने फोन पर गोष्‍ठी को सम्‍बोधित किया और सभी आईरा सदस्‍यों को बधाई दी और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।आईरा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य और दैनिक भास्‍कर के ब्‍यूरो चीफ अभिषेक त्रिपाठी ने वेब मीडिया की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार न्‍यू मीडिया समाज की दशा और दिशा बदलने की ताकत रखता है। मुख्‍य वक्‍ता प्रसिद्ध भगवताचार्य डा. दीप शुक्‍ला ने पत्रकारिता के प्राचीन स्‍वरूप के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम ने किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आईरा से जुडे सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया। आज के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भगवताचार्य डा. दीप शुक्‍ला, वरिष्‍ठ पत्रकार इब्‍ने हसन जैदी, प्रभाकर श्रीवास्तव, अश्वनी निगम, शाहिद पठान, रमन गुप्ता,चंदन जयसवाल ,के,के साहू आमिर सोलंकी धेर्मेद्र कुमार , कमलेश फाइटर, अश्वनी जैन, फुरकान खान अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें