28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

धोनी का यह ‘घरेलु’ मैदान देश का 26वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा!

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से रांची में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब रांची में टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा। इसी के साथ धोनी के यह ‘घरेलु’ मैदान देश का 26वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा। 1-1 की बराबरी पर खड़ी इस सीरीज के लिए यह टेस्ट सबसे खास है क्योंकि इस टेस्ट को जीतने वाली टीम सीरीज नहीं हार सकती, फिर चाहे चौथे मैच का नतीजा जो भी रहे।

बंगलूरू टेस्ट से सीरीज में वापसी करने वाली टीम इंडिया के लिए अपना सीरीज जीतने का अभियान जारी रखने की अहम चुनौती होगी। टीम चाहेगी की सीरीज जीत के साथ ही वो इस लंबे टेस्ट सीजन का अंत करे। गौरलतब है कि भारत ने जुलाई से भारत ने कई टेस्ट खेले हैं। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे, जिसके खत्म होते ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होना है।

पहले दो टेस्ट की तरह ही रांची की पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है। टर्निंग ट्रैक पर एक बार अपनी ही जाल में फंस चुकी टीम इंडिया को इस बार बल्ले से भी दम दिखाना होगा। अश्विन-जडेजा की जोड़ी के भरोसे टीम से बार-बार जीत की उम्मीद बेमानी है। इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म की भी यह असली चुनौती साबित होगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में कड़ी चुनौती दी है। जानिए कौन से 11 खिलाड़ी उतरेंगे कंगारूओं की चुनौते से पार पाने के लिए रांची के मैदान में:

सलामी बल्लेबाज

तीसरे टेस्ट में मुरली विजय की वापसी हो सकती है। लाकेश राहुल ने दोनों टेस्ट में अच्छा खेल दिखाया है। अभिनव मुकुंद दूसरे टेस्ट में मिले मौके को भुना नहीं पाए। साथ ही विजय ने इस सीजन में काफी रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं है। साथ ही केएल राहुल और मुरली विजय को इस बार अच्छी साझेदारी कर सलामी जोड़ी के सूखे खत्म करने होगा।

मध्यक्रम

इस सूची में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का नाम तय है। साथ ही करुण नायर को भी जगह दी जा सकती है। विराट कोहली को जहां टीम का आगे से नेतृत्व करना होगा, वहीं रहाणे को बड़ी पारी खेल कर साबित करना होगा कि उन्हें क्यो बार-बार मौका दिया जा रहा है। नायर बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनके पास टीम में जगह पक्की करने का बड़ा मौका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें