तस्वीर देख कर शायद आपको याद आया होगा कि ये वही अक्षत आंनद हैं जो महेंद्र सिंह धोनी के दीवाने है और दीवानगी भी इस हद तक के ये उनकी तरह ही विकेट के आगे और पीछे अपना हुनर छोटी सी उम्र में ही दिखा चुके हैं।न्यूज़ वन इंडिया पर ही हमने आपको ठाकुर गंज में रहने वाले अक्षत आनन्द की वो वीडियो दिखाई थी जिसमे उन्होंने विकेट कीपिंग के टिप्स बताये थे और आज वो अपना दूसरा हुनर आपको दिखाने जा रहे हैं जो उन्होंने अपने ही जन्मदिन पर अपने मेहमानों को दिखाया था जी हां वाकई ये छोटा धोनी छोटा माईकल जैक्सन से कम आपको भी नही लगेगा जब आप ये वीडियो देखेंगे।