28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

धौनी की मौजूदगी में भी नहीं हासिल हुई जीत!

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में पांचवें दिन तक रोमांच बरकरार रहा और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को ड्रॉ करा पाने में सफल हुई। रांची में खेले गए इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन लोकल ब्यॉय और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी स्टेडियम में मैच देखने आए।

धौनी के होम ग्राउंड रांची में खेला गया ये पहला टेस्ट मैच था। धौनी इस टेस्ट के पहले चार दिन का खेल देखने नहीं आ पाए थे। क्योंकि वो विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रहे थे। तो इस टेस्ट के पांचवें दिन जैसे ही माही को समय मिला वो टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंच गए। बीसीसीआइ ने मैच देखते हुए धौनी की फोटो भी ट्वीट की है।

Image result for बीसीसीआइ ने मैच देखते हुए धौनी की फोटो भी ट्वीट की है। -

रांची टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा लग रहा था कि पांचवें और आखिरी दिन टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज़ कर लेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। हालांकि भारतीय खेलो में इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज़ ना कर पाने के कारण निराशा जरूर होगी। क्योंकि यहां पर जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज़ में बढ़त बना सकती थी। इसके साथ ही साथ टीम इंडिया धौनी की मौजूदगी में उनके घर में पहली टेस्ट जीत दर्ज़ ना कर पाने के कारण भी निराश होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें