नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स को होटल में होने वाली रेव पार्टी में सप्लाई करने का भंडाफोड़ किया है। यह ड्रग्स सरकारी परमिट पर हासिल की जाती है। पुलिस के मुताबिक इस ड्रग्स को दिल्ली और एनसीआर के बडे़ होटल में होने वाली रेव पार्टी के दौरान ऊंची कीमत पर सप्लाई कर दिया जाता था।
इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस की स्पेशल सेल ने बरेली के बेहरा गांव में छापा मारा। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है। इसको यहां से हिरोइन बनाने वालों को ऊंची कीमत पर सप्लाई कर दिया जाता था, जहां से यह रेव पार्टी में थिरकते कदमों के बीच उमड़ते कश का हिस्सा बन जाती थी।
पुलिस का इस रैकेट का पता तब चला था जब उसने हिरोइन बनाने के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया था और करीब दस करोड़ रुपये की हिरोइन बरामद की थी। इस रेकेट का पता पुलिस को हिरोइन की सप्लाई करने वाले और उसकी बीवी के बीच हुई बातों से हुआ था।