नवादा। नवादा नगर में सरस्वती पूजा इस साल नए और खास अंदाज में मनाई गई। पूजा पंडालों में कॉपी-कलम का वितरण किया गया। सबसे बड़ी खासियत यह भी रही कि विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग इस कार्य को पूरा किया गया और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। सदर एसडीएम राजेश कुमार की पहल पर सरस्वती पूजा के अवसर पर यादगार शुरुआत की गई। उनके प्रयास पर शहर के कई गण्यमान्य लोग आगे आए और निकटवर्ती पूजा-पंडालों में जा-जाकर कॉपी-कलम का वितरण किया गया । एसडीएम राजेश कुमार व एसडीपीओ विजय कुमार झा भी कई पंडालों में पहुंचे और पूजा आयोजकों को कॉपी-कलम उपलब्ध कराया। एसडीएम ने पार नवादा बुंदेलखंड, गया रोड देवी स्थान, नीम टोला सहित कई पंडालों में पहुंच कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुस्लिम रोड, माल गोदाम छाई रोड, न्यू एरिया सहित कई मोहल्लों में जाकर उन्होंने कॉपी-कलम उपलब्ध कराया। विधान पार्षद सलमान रागीब, नप अध्यक्ष पूनम कुमारी चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक नेता अनवर भट्ट, नेजाम खां, फकरुद्दीन अली अहमद, बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप, कैलाश विश्वकर्मा, समाजसेवी आरपी साहू सहित कई गण्यमान्य व बुद्धिजीवियों ने कॉपी-कलम उपलब्ध कराया। एसडीएम ने सरस्वती पूजा व वसंतोत्सव की बधाई भी दी है।
पंडालों में गूंज रहे भक्ति गीत
पूजा पंडाल में भक्तिमय नजारा देखने को मिल रहा है। सरस्वती पूजा के मौके पर नगर के सभी पंडालों में सरस्वती वंदना सहित अन्य भक्ति गीतों के बोल सुनाई पड़ रहे हैं। पूर्व के वर्षों में पंडाल में फिल्मी व भोजपुरी गीतों के धुन सुनने को मिलते थे। लेकिन इस बार पूरा माहौल बदला-बदला है। बकायदा प्रशासन के सहयोग से पंडालों में भक्ति गीत से संबंधित सीडी और पैन ड्राइव उपलब्ध कराए गए हैं। एक खासियत यह भी कि इसमें पूजा आयोजकों व युवाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। अधिकारियों, गण्यमान्य व बुद्धिजीवियों के प्रयास में सभी लोगों का साथ मिल रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी घूम-घूम कर आयोजकों से भक्ति गीत बजाने की अपील की। यह प्रयास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है और लोगों ने इसे खूब सराहा है
कॉपी-कलम ही विद्यार्थियों का अस्त्र : एसडीएम
नवादा : इस पहल में लोगों की भागीदारी और युवाओं का भरपूर साथ मिलने से सदर एसडीएम राजेश कुमार भी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि कल्पना से कहीं अधिक लोग उनकी इस मुहिम में शामिल हुए हैं। विद्यार्थियों ने भी पूरा साथ दिया है। इससे नवादा जिला ही नहीं राज्य और राज्य के बाहर भी अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का असली अस्त्र कॉपी-कलम ही है। आज जिस तरह से पंडाल में कॉपी-कलम की पूजा की जा रही है, उसी तरह विसर्जन जुलूस में कॉपी-कलम लेकर शामिल हों।