दुबहड़ (बलिया) : सदर कोतवाली के पिपरामाफी गांव में शनिवार की रात चोरों ने नकब लगाकर गहना समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य बक्सर रिश्तेदारी में आयोजित शादी में भाग लेने के लिए गए हुए थे। क्षेत्र में इस चोरी की घटना से दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इंदूभूषण ओझा के परिवार के सभी सदस्य बक्सर रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी बीच मकान खाली देख चोरों ने पीछे नकब लगा दिया। इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर बड़े ही इत्मीनान से बक्सा व अलमारी को तोड़कर उसमें रखा गहना व कीमती सामान निकाल कर चुपके से निकल गए। आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह हुई। इसकी सूचना गृहस्वामी को मोबाइल फोन से दी गई। सतनी सराय चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल कर निरीक्षण किया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक चोर दो सोने के टप्स, एक सिकड़ी, एक सेट पायल व 15 कीमती साड़ियां चुरा ले गए हैं। घटना की तहरीर कोतवाली में पीड़ित परिवार ने दे दिया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस इस इलाके में रात को गश्त नहीं करती।