चेन्नई एयरपोर्ट से पुलिस ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली पासपोर्ट बरामद किए गए।
एमीग्रेशन अधिकारियों ने तीनों श्रीलंकाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इन्होंने बताया कि वो श्रीलंका के नागरिक हैं और उन्होंने नकली पासपोर्ट बनवाया है। ये तीनों तिरुचिरापल्ली से आए थे और दुबई के रास्ते से आयरलैंड जाने वाले थे।