नई दिल्ली, एजेंसी। ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा मायके में रह रही युवती ने चार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ जबरन बीयर पिलाने, कपड़े फाड़ने, गैंगरेप और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है।
पीड़िता का आरोप है उसकी अस्मत पर हमला ससुराल वालों ने करवाया, क्योंकि नकाबपोश बदमाश उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले ही उसका विवाह शहर में रहने वाले एक युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही उसका ससुराल वालों से विवाद हो गया।
ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया था केस
प्रताड़ना से तंग होकर वह मायके आ गई और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। आरोप है कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब पौने तीन बजे वह जहां काम करती है, उस संस्थान में अकेली थी। इस दौरान चार नकाबपोश युवक उसके कमरे में घुस आए।
उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। विरोध किया तो उसे पीटा गया। डरी सहमी युवती को बदमाशों ने जबरन बीयर पिलाई और गैंगरेप की धमकी दी।