28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

नकाबपोशों ने युवती के साथ की दरिंदगी, जबरन पिलाई बीयर और फाड़े कपड़े

नई दिल्ली, एजेंसी। ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा मायके में रह रही युवती ने चार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ जबरन बीयर पिलाने, कपड़े फाड़ने, गैंगरेप और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है।

पीड़िता का आरोप है उसकी अस्मत पर हमला ससुराल वालों ने करवाया, क्योंकि नकाबपोश बदमाश उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले ही उसका विवाह शहर में रहने वाले एक युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही उसका ससुराल वालों से विवाद हो गया।

ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया था केस

woman assaulted and gets gang rape threat in faridabad

प्रताड़ना से तंग होकर वह मायके आ गई और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। आरोप है कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब पौने तीन बजे वह जहां काम करती है, उस संस्थान में अकेली थी। इस दौरान चार नकाबपोश युवक उसके कमरे में घुस आए।

उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। विरोध किया तो उसे पीटा गया। डरी सहमी युवती को बदमाशों ने जबरन बीयर पिलाई और गैंगरेप की धमकी दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें