गया – नीमचक बथानी थानान्तर्गत धनमहुआ गांव के पास शुक्रवार की रात नक्सलियों (भाकपा माओवादियों) ने ठेकेदार सत्येन्द्र कुमार की एक रोड रोलर मशीन, दो मिक्सचर मशीन तथा 10 ड्रम तारकोल (अलकतरा) को आग के हवाले कर दिया। सत्येन्द्र प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य करा रहे थे। इस वारदात के बाद मंडई-कोडिहरा सड़क निर्माण कार्य की प्रगति पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
ठेकेदार सत्येन्द्र ने बताया कि करीब 2 करोड़ की लागत से 9 किमी सड़क का निर्माण कार्य जारी था, जिसे हथियारबंद नक्सलियों ने बंद करा दिया। नक्सलियों का कहना है कि सड़क निर्माण हो जाने से क्षेत्र में पुलिस की आवागमन बढ़ जाएगी। डीएसपी सोनू कुमार राय का कहना है कि इस वारदात में नक्सली शामिल थे या नहीं, यह जांच का विषय है।