28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

नक्सल समस्या के लिए जनसमर्थन जरूरी

46 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कमांडिग आफिसर कर्नल बीके पांडेय ने कहा कि नक्सलवाद की समस्या बहुत बड़ी समस्या है। हालांकि इससे निपटने के लिए हमारी सुरक्षा बल पूरी तरह से सक्षम है। लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जनसमर्थन आवश्यक है। क्योंकि बगैर जन समर्थन के इस पर नियंत्रण संभव नहीं है।

आनरेरी मेजर डा. परशुराम गुप्ता की पुस्तक नक्सल विद्रोह समस्या एवं समाधान पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान एवं मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा कबीर सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को कर्नल पांडेय बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

डा. गुप्ता ने कहा कि नक्सली भारत विरोधी के साथ मिलकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारत सरकार विकास को गति दे, कोबारा जैसी यूनिटों के माध्यम टेरिरिस्टों को नियंत्रित कर रही है। नक्सली प्रभावहीन हो गए है। यदि इसमें सामान्य जन सहयोग मिलता तो समस्या का स्थायी समाधान हो जाता।

प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वेंकट रमनी ने कहा कि यह पुस्तक नक्सल की समस्या से निपटने के लिए काफी सहायक होगी।

आभार ज्ञापन एनसीसी अधिकारी कैप्टन अखिलेश्वर राव ने किया। इसके बाद कर्नल पांडेय सपलिक सोनाड़ी तथा रामग्राम के स्तूप का दर्शन करने कन्हैया बाबा के थान पर भी गये। कार्यक्रम का आयोजक एनसीसी अधिकारी डा. धमेंद्र कुमार सोनकर ने किया एवं अंडर आफिसर कमलेश रौनियार तथा कारपोरल मंजित सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें