यूपी के सीतापुर लालबाग जैसे व्यस्ततम इलाके में पूर्व नगर विधायक तथा वर्तमान पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल तथा उनके साथ आए कई सभासदों व कार्यकर्ताओं ने लाल बाग चौराहे पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया पूर्व अनुमान व सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उन्हें पकड़ लियाऔर आत्मदाह करने से रोका ।
V/O
बताते चले कि यह मामला सीतापुर शहर के लालबाग चौराहे पर लगभग एक घंटे तक चला यह ड्रामा लाल बाग चौराहे पर चलता रहा इसी ड्रामा से अपनी मनमानी करने की बात कह सके इसके बाद मौके पर नवागत SDM पूर्णिमा सिंह तथा सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह पहुंचे और उन्होंने सभी की बात सुनी जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी कोई भी बात पालिका का अध्यक्ष होते हुये भी मेंरी नहीं सुनी जा रही है बीते 2 महीने से सारे काम काज ठप है उन्होंने ईओ निहाल चन्द पर कई आरोप भी लगाए और उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जायसवाल का कहना था यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह पुनः आत्मदाह का प्रयास करेंगे ।