नगर क्षेत्र के गुरुद्वारा के निकट लगा घण्टों से,नदारत रही शहर की पुलिस,राहगीर हो रहे हलाकान,,,,,,,,,बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच शहर में में लग जामों में किसी किस्म का कोई सुधार होता नजर नही आ रहा है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन जनता की इस असुविधा व परेशानी की कोई चिंता नही है बस चिंता है तो मीडिया में झूठी और सत्य विहीन खबरों को छपवाने की।वर्तमान समय में बीते दो घण्टे से शहर के गुरु द्वारा रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है लेकिन उसे खुलवाने के लिये मौके पर एक भी यातायात पुलिस उपलब्ध नही है।उल्लेखनीय है कि बहराइच शहर में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर दुकानें लगाने और तेजी से अवैध रूप से बढ़ रहे थ्री व्हिलरों की वजह से ये जाम बराबर लगता रहता है लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस समस्या से बेखबर रह कर केवल मीटिंगों में इस समस्या पर चर्चा करके अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा है वही क्षेत्र की जनता इस परेशानी से हलाकान हो रही है।