नसीम अहमद:NOI।
कोतवाली नानपारा के मो0 भगरहन टोला में मुश्ताक पुत्र कल्लू के घर से दिन में अज्ञात चोर घर की दीवार कूद कर घर में रखा लगभग साढे तीन लाख का जेवर और सत्तर हजार रूपये नगद उठा ले गये।
पीड़ित ने कोतवाली नानपारा में तहरीर दी है मगर मामला दर्ज नही है। कोतवाल विनोद अग्निहोत्री का कहना है कि घटना सज्ञान में नही आई है। मुश्ताक ने बताया कि वह दिन में बाईपास स्थित अपनी टायर की दुकान पर चला गया था। परिवार वाले लगभग एक बजे कतर्निया रिश्तेदारी में गये थे। जब तीन बजे वापस आये तो घर के बाहर ताला बन्द था। घर का ताला खोला तो सामान बिखरा था और चोर लगभग साढे तीन लाख के जेवरात और सत्तर हजार रूपये नगदी उठा ले गये। थाने को तहरीर दी गई है।