28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

नगर निकाय के लिये अधीसूचना हुई जारी,तीन चरणों में होंगे ये चुनाव,26 नवम्बर को होगा बहराइच में मतदान………

    बहराइच से अब्दुल अजीज की खास रिपोर्ट……

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, तीन चरणों मे होगा ये चुनाव,पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को

बहराइच में होगा 26 नवम्बर को मतदान………


     —————————————

             यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।इस बात की आज विधिवत घोषणा प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त ने एक प्रेस वार्ता में दी। तीन चरणों में मतदान होगा।आज शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत में चुनाव होंगे। 
वोटों की गिनती 1 दिसंबर को –

    राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर और तीसरा चरण 29 नवम्बर को होगा। वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी। कुल 3.32 करोड़ मतदाता इस बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे।इन चुनावों के लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं।
पहले चरण के मतदान में 25 जिले शामिल किये गये हैं।

    राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान होंगे। दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में चुनाव होंगे।इन चुनावों के मद्देनजर लागू अधीसूचना के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन और तबदलों पर रोक लगा दी गयी है,अब आयोग के निर्देशों एंव अनुमति के बिना कोई ट्रान्सफर पोस्टिंग नही की जा सकेगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब राजस्व, पुलिस और नगर विकास में ट्रांसफर, नियुक्ति और प्रमोशन पर चुनाव भर रोक रहेगी। चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारियों का तबादला नहीं हो सकेगा। साथ ही चुनाव पूरा होने तक डीएम और एसएसपी बिना आयोग की अनुमति के जिला नहीं छोड़ सकेंगे। ट्रेनिंग की भी छूट नहीं मिलेगी। 
अति संवेदनशील बूथ की वेब कास्टिंग –

          श्री ने अग्रवाल ने बताया कि चुनावों के दौरान अति संवेदशील बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी। चुनाव राज्य पुलिस से ही कराया जाएगा, केंद्रीय बल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
प्रत्याशियों की खर्च सीमा बढ़ी –

          राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक लखनऊ और कानपुर में 12.5 लाख से बढ़ाकर खर्च की सीमा 25 और बाकी नगर निगमों में 20 लाख होगी। वहीं पार्षद के लिए खर्च की सीमा बढाकर एक लाख से 2 लाख कर दी गयी है। 41 से अधिक वार्ड वाली नगर पालिका में चैयरमैन 4 लाख के बजाय 8 लाख खर्च कर सकेगा। 40 वार्ड तक यह सीमा 6 लाख होगी। वार्ड सदस्य के लिए सीमा 40 हजार से बढ़ा कर 1.5 लाख कर दी गयी है।

 लखनऊ

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

16 नगर निगम,198 नगर पालिका का चुनाव

438 नगर पंचायत में होगा चुनाव

नगर निगम के चुनाव ईवीएम से होंगे-अग्रवाल

नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव बैलेट से

तीन चरणों में नगर निकाय चुनाव होंगे

पहले चरण में 24 जनपदों में चुनाव होगा

22 नवम्बर को पहले चरण का चुनाव होगा

दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को होगा

दूसरे चरण में 25 जनपदों में चुनाव होगा

तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को होगा

तीसरे चरण में 26 जनपद में चुनाव होगा

7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग

1 दिसम्बर को काउंटिंग होगी – अग्रवाल

आचार संहिता पूरे प्रदेश में लागू – अग्रवाल
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग 

प्रथम चरण का चुनाव 22 नवम्बर को 

22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़

22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस

22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर 

22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट

22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव

22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद

22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर 

22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर 

22 नवम्बर को सोनभद्र में भी होगा चुनाव 
दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को 

26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग 

26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद 

26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा

26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत

26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़

26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी

26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा

26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा 

26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ

26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर

26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती

26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया 

26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही
तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को 

29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर 

29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली

29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद

29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया 

29 नवम्बर – कानपुर देहात 

29 नवम्बर – झांसी, महोबा 

29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली 

29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी 

29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर 

29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज

29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ

29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर 

29 नवम्बर को मिर्जापुर में भी होगा चुनाव……….

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें