भोपाल,एजेंसी-16 अगस्त। मध्य प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को मिल रही बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के लिए ये नतीजे सबक हैं।
राज्य के दो नगर निगमों सहित 10 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव की रविवार को हुई मतगणना में भाजपा के उम्मीदवारों ने दोनों नगर निगमों सहित चार अन्य नगर निकायों में बढ़त पाई है। भाजपा को मिली बढ़त पर चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा, “ये नतीजे उन लोगों को जवाब हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश की है।”