28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

नगर पंचायत अध्यक्ष का वादा दिखा फेल -नही लगा पा रहे सफाई कर्मियों पर नकेल।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव स्वच्छता अभियान के चलते जहां पूरे भारत मे अभियान चलाया जा रहा हैं वही नगर पंचायत में आने वाले नागरिकों को मल मूत्र त्यागने के लिये इधर उधर भागते हुये देखा जा सकता है ।भयावह स्थिति तब होती है तब आगन्तुक व्यक्ति के बाथरुम तेज लगी होती है और वह किसी दुकान के किनारे मूत्र त्याग करने लगता है उस समय दुकानदार व आगन्तुक के बीच होने वाला वाद विवाद देखने लायक होता है। इस समस्या के निदान हेतु विगत दिनों सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां व अधिशाषी अधिकारी हृदयानन्द उपाध्याय ने उपस्थित जन समुदाय के सामने वादा किया था कि पुराने नगर पंचायत भवन के पास मोबाइल सुलभ शौचालय की व्यवस्था करा दी जायेगी एवं उस पर सफाई कर्मी की व्यवस्था की जायेगी। तथा मुख्य चौराहे पर इन्डीकेटर बनवा दिये जायेंगे जिससे उपयोगी को वहां तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो। लेकिन नगर पंचायत अपने वादे से पीछे हट गयी और मोबाइल सुलभ शौचालय आज तक नहीं बनवाये गये । नगर पंचायत की इस वादा खिलाफी से आगन्तुकों को तो परेशानी होती ही है साथ ही नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है । उक्त के अतिरिक्त हरगांव के तीर्थ वार्ड में साफ सफाई का नामो निशान देखने को नही मिल रहा है आये दिन पूरे नगर पंचायत में सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं वही संविधान के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकार के मकान के पास की नालिया महीनों भरी हैं कोई भी सफाई कर्मी सभासद और नगर अध्यक्ष इस ओर गौर नही कर रहे है । कई बार सफाई कर्मी आते हैं पर वो केवल पत्रकार धर्मेन्द्र राणा के मकान को छोड़कर इधर उधर की नालियां साफ कर चले जाते है इस संदर्भ में जब नगर पंचायत अध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होंने सफाई कराने की बात कही और सफाई कर्मी को सफाई करने के बाबत निर्देश भी दिये परन्तु सफाई कर्मी ने निर्देशों को कोई तवज्जो नहीं दी । इससे तो कर्मचारियों पर से नगर पंचायत अध्यक्ष की पकड कमजोर लग रही है। कुछ भी हो इस धर्मेन्द्र राना पत्रकार के मकान के सामने की नालियों में महीनों से गन्दा पानी भरा है कमोवेश यही हालत मोहल्ला लक्षमण नगर में है जहां पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। पत्रकार धर्मेन्द्र राना के मकान के सामने महीनों गन्दा पानी भरा है जिससे भयंकर बीमारियों को फैलने का खतरा बना है यही नही मकानों के दीवारों में दरारें भी पड़ने लगी हैं । ये आज की बात नही कई बार मोहल्ले की गन्दी नालियों को लेकर नगर अध्यक्ष ,व सभासद से बात की जा चुकी परन्तु किसी ने इस बात को गम्भीरता से संज्ञान में नही लिया । व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश सेठ हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री उदित बाजपेयी सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने किये गये वादे के मुताबिक पुराने नगर पंचायत भवन के सामने मोबाइल सुलभ शौचालय खडा कराने उस पर सफाई कर्मी नियुक्त कराने व नगर की साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबन्द रखने की मांग नगर पंचायत हरगांव से की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें