सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा ने नगर पंचायत हरगांव के सभागार में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते यह चुनावी टिप्स दिए। क्षेत्रीय सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होता है। जिस प्रकार रीढ की हड्डी खराब होने पर मनुष्य पंगु हो जाता है उसी प्रकार कार्यकर्ताओं के अभाव में संगठन भी निष्प्रभावी हो जाता है। क्षेत्रीय सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की , कि जिस प्रकार जी तोड़ मेहनत कर वर्ष 2014 तथा 2017 में अधिकाधिक सांसद विधायक देकर भाजपा की जीत का परचम लहराया,उसी इतिहास को दोहराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर वर्ष 2019 में भी अधिकाधिक सांसद देकर भाजपा की जीत का परचम लहरायें। क्षेत्रीय सांसद ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं / उपलब्धियों प्रधानमंत्री आवास योजना ,जन धन योजना , उज्जवला गैस योजना स्वच्छ भारत मिशन का बखान करते हुये स्थानीय कार्यकर्ताओं से कहा यदि कोई अधिकारी कर्मचारी सही ढंग से कार्य न कर रहा हो कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान न कर रहा हो तो ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराएं जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लालपुर मुंशी लाल वर्मा ने गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया मंडल अध्यक्ष वर्मा ने कहा ,कि किसान के पास केवल गन्ना मूल्य का ही एक मात्र सहारा है वह उससे ही अपने परिवार का जीवन यापन, इलाज एवं शादी विवाह जैसी सामाजिक जरूरतों को पूरा करता है इन परिस्थितियों में गन्ना मूल्य का भुगतान न मिल पाने के कारण किसान के समक्ष विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्रीय सांसद ने इस मुद्दे को गंभीरता से ले कर शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, सभासद अशोक मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष लालपुर मुंशीलाल वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष झरेखापुर बृजेन्द्र सिंह, हरगांव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय जायसवाल महामंत्री संजय दीक्षित भाजपा युवा जिला भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री उदित बाजपेई वरिष्ठ भाजपा नेता शेष दत्त शुक्ला सालिक राम अवस्थी शंकर दयाल श्री गोपाल शास्त्री, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष इंदू सिंह सहित सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके पश्चात भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री उदित बाजपेई भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष संजय जयसवाल मंडल महामंत्री संजय दीक्षित के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र के कार्यालय पर पहुंचकर क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा ने हरनाम बाबू मिश्र को शाल ओढ़ाकर व डायरी देते हुए सम्मानित किया इस अवसर पर उक्त भाजपा पदाधिकारियों के अतिरिक्त अमित मिश्रा भी उपस्थित रहे। इसके बाद क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा ने अपने दल बल के साथ क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक समाजसेवी ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा के आवास पर पहुंच कर ज्ञानी जी को शाल ओढ़ाकर व डायरी भेंट कर सम्मानित किया।