सीतापुर – अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय,/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर नगर पंचायत हरगाँव क्षेत्र में भारी गंदगी के चलते किसी भी समय महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में चारों तरफ बजबजाती नालियाँ व कूडे के ढेरों की सफाई न होने से गंदगी का साम्राज्य दिख रहा है। जिससे महामारी का प्रकोप फैलने का डर स्थानीय जनता को सता रहा है ।
हरगाँव थाने के सामने बना अधबना नाला व उसके आसपास फैली गंदगी उस पर भीषण मच्छरों का प्रकोप किसी भंयकर बीमारी को दावत दे रहा है । बात करने पर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इधर कभी भी नगर पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जाता न कभी फांगिग ही करायी जाती है ।
शाम होते ही मच्छरों का दल का दल लोगों पर हमला कर देते है। नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण वहाँ के वाशिन्दों सहित दुकानदारों में आक्रोश दिखाई पड रहा है। दुकान दारों व वाशिन्दों का आक्रोश जायज भी है जो किसी भी समय कोई भी भंयकर बीमारी फैलने का खतरा उनके सिर पर मडरा रहा है ।
नगर पंचायत हरगाँव से क्षेत्रीय वाशिन्दों दुकान दारों ने तुरन्त समुचित सफाई व फांगिग कराने की मांग की है ।