सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के आदर्श नगर पंचायत हरगाँव के क्षेत्र अंतर्गत एक वार्ड में कराए जा रहे है नाली निर्माण में नगर पंचायत के ठेकेदार द्वारा पुरानी ईंटों का व मानक विहीन मसाले का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत वार्ड के एक सजग नागरिक द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर से पत्र प्रेषित कर की जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत हरगाँव के वार्ड मुरादनगर में इंटरलाकिंग के किनारे किनारे जल निकासी हेतु नाली का निर्माण नगर पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है । बनायी जा रही नाली में धड़ल्ले से पुरानी ईंटों का इस्तेमाल करने के साथ-साथ मानक विहीन मसाला का भी प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं नगर पंचायत के ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण में बजड़ी की जगह ईंटों के टुकड़ों का जमकर प्रयोग किया जा रहा है ।
वार्ड के निवासी इकरार खाँ ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत स्थानीय जिम्मेदार के इशारे पर ही ठेकेदार खुलकर मानक का उल्लंघन कर रहा है ।