28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

नगर बहराइच में अतिक्रमण हटाओ अभियान आज

बहराइच,NOI। जिलाधिकारी अभय के निर्देश पर नगर बहराइच को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाये जाने के उद्देश्य से आज नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओं अभियान संचालित किया जायेगा। नगर क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित पटरियों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कतिपय दुकानदारों व मकान स्वामियों द्वारा किये गये अतिक्रमण के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में आय दिन सामने आ रही जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने तथा यातायात के सुचारू संचालन के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। 

यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देश दिया गया है कि अभियान के दौरान मय फोर्स के मौजूद रहेंगे। श्री सिंह ने बताया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया गया है कि सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करा दें कि जिन व्यक्तियों द्वारा सड़क स्थित फुटपाथ, पटरी अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कब्ज़ा अथवा पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है, उसे स्वयं की हटा लें। 

अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने आमजन से अपील की है कि सड़क किनारे स्थित पटरियों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किये गये अतिक्रमण सम्बन्धित दुकानदार व मकान स्वामी स्वयं हटवा लें अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के निर्माण को तोड़कर हटवा दिया जायेगा तथा इस सम्बन्ध में निर्माण के तोड़ने पर हुये व्यय की वसूली अतिक्रमणकर्ता से ही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में लागू आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत किये जा रहे उल्लंघन के दृष्टिगत भी किये गये अतिक्रमण को हटवाया जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें