28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

नगर में चला एक बार फिर सफाई अभियान का चाबुक,हमेशा की तरह इस बार फिर निशाने पर रहे एक वर्ग विशेष के व्यापारी……

शहर में नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान,अतिक्रमण के नाम पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए भरा गया सामान…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-नगर में बढ़ते अतिक्रमण और हो रहे जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के मकसद से जिला प्रशासन के निर्देशन पर आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की मुख्य बाजार में सफाई अभियान चलाया गया,इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट व सी ओ सिटी के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।हमेशा की तरह इस बार भी इस सफाई अभियान में नगर पालिका प्रशासन का पक्षपात पूर्ण चेहरा सामने दिखाई दिया जिसके अंतर्गत,घण्टा घर चौराहे से शुरू हुए इस सफाई अभियान में पालिका द्वारा मात्र एक वर्ग विशेष के दुकानदारों का ही सामान उठाया गया है जबकि अतिक्रमण का जाल पूरे शहर में फैला हुआ है।ये अभियान घण्टा घर से चल कर स्टील गंज तालाब पर पहुंच कर विकराल हो गया जहां पर बिना कुछ कहे सुने दुकानदारों का सामान भरा जाने लगा और ऐसा होता देख दुकानदार भड़क गये तथा पालिका प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जम कर नारे बाजी की गई,वहीं दूसरी तरफ घण्टा घर से स्टील गंज तालाब के बीच किसी दुकानदार का कोई सामान नही भरा गया और उन्हें मात्र वार्निंग देकर आगे बढ़ते रहे और स्टील गंज तालाब पर पहुंच कर उनका रवैया विकराल हो गया।पुलिस के हस्तक्षेप से कोई अप्रिय घटना तो नही घटी लेकिन लोगों पालिका प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश जरूर दिखाई दिया।लोगों ने आरोप लगाया कि पालिका ई ओ द्वारा हमेशा अतिक्रमण के नाम पर एक वर्ग को ही निशाना बनाया जाता रहा है,चाहे वह रोडवेज हो,चाँद पुरा हो या फिर नानपारा स्टैंड जबकि पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है,जहां हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है और शहर में लोगों को वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।इस बात को मीडिया बराबर अपनी खबरों में उठाता भी रहा है लेकिन प्रशासन की ओर से नागरिकों की इस मूल भूत समस्या और परेशानी की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है लेकिन बीते दिनों बाजार में एक बड़े अफसर की गाड़ी जब जाम में फस गयी तो आज ये सफाई अभियान शुरू हो गया।शहर में बड़े बड़े त्योहार बीत जाते हैं लेकिन प्रशासन की ओर से जाम की समस्या से निपटने के लिए कोई भी प्रभावी प्रयास नही किया जाता जबकि हकीकत यही है कि शहर में चारों तरफ दुकानदारों ने नागरिकों के पैदल वाली फुटपाथ पर जहां कब्जा करके अतिक्रमण कर लिया है वहीं नगर पालिका ने खुद भी फुटपाथों पर स्ट्रीट लाइट के खम्बे लगवा कर और बिजली विभाग ने रोड से सटा कर ट्रांसफार्मर व बिजली के बक्से लगा कर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है लेकिन जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं से ज्यादह अपने आराम पर ध्यान देता है और बाज़ार निकलते समय उनकी गाड़ी भले ही सड़कों पर खड़ी रहती है परन्तु निकलते समय उनकी गाड़ी कहीं फ़सनी नही चाहिए,ऐसी उनकी मानसिकता है जिसका आज उदाहरण देखने को मिल गया।शहर में अतिक्रमण और जाम एक बहुत बड़ी समस्या है इसके पाटे में आकर सभी को परेशानियां भोगनी पड़ती हैं लिहाजा प्रशासन को निष्पक्षता के साथ कार्यवाही करते हुए इस समस्या के समाधान हेतु प्रयास करने की जरूरत है और लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें