28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

नगर में पानी की समस्या होगी दूर, पानी की टंकी का किया गया उद्घाटन……..

नगर के पाँच वाॅर्डों में पानी की समस्या होगी दूर, पानी की टंकी का किया गया उद्घाटन,,,,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- स्थानीय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रुबीना रेहान खान के अथक प्रयासों से वार्ड नंबर07,24,26 28 में काफी समय से चली आ रही पानी की समस्या को देखते हुए पानी की टंकी का जीर्णोद्धार करवाकर आज आम जनता को समर्पित कर दिया गया है ।इस संदर्भ में पालिका अध्यक्षा श्रीमती रेहान ने बताया कि काफी समय से क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की दिक्कत आ रही थी और उस समस्या को देखते हुए इन क्षेत्रों में बारह लाख रुपये की लागत से दो सौ पच्चीस गैलेन क्षमता वाली नई पानी की टंकी का उद्घाटन किया गया है। पानी की टंकी लगने से वार्ड ब्राह्मणी पुरा, केवाना गंज, गुदड़ी, मीराखेलपुरा, काजीपुरा के लोगों को काफी फायदा होगा। इन इलाकों में पानी की काफी समय से समस्या चली आ रही थी, लेकिन अब टंकी की शुरूआत हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी। इस सिलसिले में लोगों ने नपाध्यक्ष पति हाजी रेहान खाँ का आभार जताया है। नपाध्यक्ष पति हाजी रेहान खाँ ने कहा कि नगर के विकास हेतु जो भी उनसे बन पड़ेगा वह जनहित में नगर के विकास की गति को रुकने नहीँ देंगे।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को धरातल पर लाने के लिए नपाअध्यक्ष के प्रयासों को सरहनीय बताया जबकि नगर की सबसे बड़ी आबादी वाले क्षेत्र नाज़िर पुरा पूर्वी व आंशिक अकबर पुरा में पिछले काफी अर्से से पानी की भीषण समस्या बनी हुई है,क्षेत्र की जर्जर पाइप लाइने चोक हो गयी हैं ,लोगों के घरों तो क्या क्षेत्र में लगे सार्वजनिक नल भी लगभग गायब हो गये हैं लेकिन इस ओर न तो पालिका प्रशासन का कोई ध्यान जा रहा है और न ही क्षेत्रीय सभासद ही कोई ध्यान दे रहे हैं जबकि लोगों से वाटर टैक्स की वसूली ब दस्तूर की जा रही है,इस क्षेत्र के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से जनता त्रस्त हो गयी है और वह अब जनआंदोलन का भी मूड बना रही है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सभासद अफसर हुसैन, पुष्प नाथ तिवारी, सज्जन, भूरी, बबलू गौतम, अनीस अहमद, अजीज,सकील मिर्जा, विनोद श्रीवास्तव, हाजी रिजवान .इकबाल . योगी श्रीवास्तव ,जल कल अभियंता भूपेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, समाज सेवी के0 के0 सक्सेना आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें