——————–*
लखनऊ :-आज दिनांक 4 जनवरी 2021 को नजीराबाद व्यापार मंडल की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
संगठन के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ रत्ना पांडे पैथोलॉजिस्ट सीनियर कंसलटेड डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) लखनऊ अपनी पूरी टीम के साथ स्वयं पूरे समय तक उपस्थित रही उन्होंने अपने संबोधन में न केवल रक्त दाताओं का प्रोत्साहन किया बल्कि युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरणा भी दी।
रक्तदान शिविर में नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा कि नजीराबाद के व्यापारी ज़रूरत पर हमेशा रक्तदान करते रहेंगे ।
मुख्य अतिथि संदीप बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार मंडल ने रक्तदानियों का स्वागत किया और रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस रक्तदान शिविर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने भारी संख्या में रक्तदान किया।
व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी संघठन के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी,अनुज गौतम, अजहर जमाल सिद्दीकी, रविंद्र सोनकर, इजाजुल हुई, अरशद अली, साबिर हुसैन, साजिद अली, मोहम्मद इदरीस, अखलाक बैग, मो. समीर, मोहम्मद अर्शी, संतोष यादव, भारत हीरानंदानी, जय दासवानी, नितिन श्याम अग्रवाल, मनजीत सिंह, आदर्श अग्रवाल, संजीव कुमार जैन, मोहम्मद सलिम, अमित गुप्ता, संरक्षक मोहम्मद, उमर, ताजुद्दीन शाह, डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी स हित कई अन्य शामिल हुए।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
अध्यक्ष
नजीराबाद व्यापार मंडल