सरफराज अहमद की रिपोर्ट
नानपारा, बहराइच
स्थानीय नगर निकाय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल मोहीद उर्फ राजू सहित नवनिर्वार्चित सभाषदो को चुने जाने पर गांधी पार्क में सम्मान समारोह का आयोजन उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वारिस अली रहे। चुने गये सम्मानित अध्यक्ष/सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत् किया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि जो जनता से चुनाव में वायदे किये गये है। उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा तथा सभी को बराबरी का दर्जा दिए जाने की बात कही नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल मोहीद ने कहा जनता की आशाओ पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त किया जायेगा टैक्स प्रणाली को आसान किया जायेगा। इस मौके पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अब्दुल मुशीर सेठ, संरक्षक मुरारीलाल भीमराजका, हाजी रमजान खां, समीउल्ला, समीउद्दीन खां उर्फ मुन्ना मारिया, ओम छापड़िया, अली अकबर (पप्पू), मो0 बहादुर, एराज अहमद, लाला तेज प्रकाश, हाजी मोहम्मद यूसुफ, सुरेश शाह, मदनलाल भीमराजका, अजय गुप्ता, महमूद हसन, श्यामबिहारी अग्रवाल, सफीक अन्सारी, शिवकुमार रस्तोगी, खैरूलनिशा, इकबाल अहमद (झम-झम), अरूणेन्द्र सिंह व पूर्व जिलाधिकारी डा0 ओम प्रकाश सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। ज्ञात हो कि गांधी पार्क खचा-खच भरा हुआ था