भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुलभूषण जाधव मामले पर सपा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर विरोध जताते हुए उनका पुतला दहन किया। भाजपाइयों ने नरेश अग्रवाल को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए राज्यसभा से हटाने को कहा और उन्हें पाकिस्तान भेजने की भी मांग की। भाजपा नेता धमेंद्र त्यागी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीलम फैक्ट्री 100 फुटा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पहले नरेश अग्रवाल के पुतले को फांसी पर लटकाया और उसके बाद शव यात्रा निकालकर नरेश अग्रवाल से सांसद पद से इस्तीफे की मांग की। धमेंद्र त्यागी ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने ऐसा बयान देकर पूरे देश का अपमान किया है। इस दौरान गौरी शंकर पाण्डेय, जितेन्द्र कश्यप, मोनू मुंडे, शीशपाल ठाकुर, राजेश कश्यप, सुबोध त्यागी, अजित कश्यप, शिवकुमार मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।