28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

नलकूप विभाग के दो सरकारी आवासों पे किया दबंगो ने कब्जा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड गोंदलामऊ से सटे बाजार प्रांगण के सामने नलकूप विभाग के दो सरकारी आवास बने हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक जिनको शिवशंकर सिंह चौहान पुत्र नामालूम पूर्व सेक्शन मिस्त्री निवासी सिंघामऊ थाना इटौंजा लखनऊ व राजू सिंह पुत्र अज्ञात निवासी संदना व चार ब्यकित अज्ञात ने मिलकर बने हुए आवास को तोड़कर छत विछत कर दिया व जबरन अवैध तरीके से काबिज होकर सरकारी जमीन पर नया निर्माण कार्य करने लगे।सूचना मिलने के उपरान्त मौके पर पहुचे अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम मिश्रिख के अधिकारी व कर्मचारियों ने देखा कि दोनों आवास टूटे हुए मिले व मौके पे 3 कैची सरकारी,31 पाइप जो कि नलकूप विभाग का है वह भी टूटा मिला व मौके पर राजू सिंह पुत्र अज्ञात का लोहे की चारपाई का घेरा ,एक भारत गैस सिलेंडर खाली मिला है।जिसकी रिपोर्ट नलकूप विभाग के अवर अभियन्ता नन्हेलाल पुत्र खुशाल ने थाने में दर्ज कराई है।

इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष संदना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले की कोई तहरीर प्राप्त नही हुई लेखपाल की शिकायत पर कार्य रुकवा दिया गया हैं इन आवासों पर दीवानी का मुकदमा पहले से चल रहा है।

जब इस सम्बन्ध में नलकूप विभाग के अवर अभियन्ता नन्हेलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाने में तहरीर दी दी गयी है।और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है उचित कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें