नानपारा-सरफराज अहमद:NOI। नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल मोहीद राजू को भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रकाश वीर गुप्ता एवं सचिव आनंद पोद्दार ने परिषद के प्रतिनिधिमंडलों के साथ नगर पालिका परिसर में सम्मानित कर अंगवस्त्र भेंट किया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपेक्षा की उन के कुशल नेतृत्व में नगर का चौमुखी विकास होगा तथा बिना भेदभाव के अपनी कार्यकुशलता से नगर को स्वच्छ एवं सुप्रशासन से नगर वासियों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी ।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोहीद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि उन्होंने जो भी जनता से वादा किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा नगर को स्वच्छ एवं स्मार्ट सिटी बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इस मौके पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष प्रकाश वीर गुप्ता, सचिव आनंद पोद्दार ,नरेश अग्रवाल ,रामकिशोर टेकडीवाल, अजय ऐरन, प्रतीक टेकडीवाल ,आदि लोग मौजूद रहे।