ओपन सिग्नल एप्प
जी हाँ ! सबसे पहली एप्प है ओपन सिग्नल इस एप्प से आप ये पता लगा सकते है की मोबाइल मैं नेटवर्क किस जगह सबसे अच्छे आयेंगे और कहाँ सबसे ज्यादा तेज इन्टरनेट स्पीड आएगी ! आपने अगर 1 बार इस एप्प को यूज़ कर लिया तो लाइफटाइम इसे यूज़ करते रहेंगे !
2. क्रोम देव
मेरी लिस्ट मैं दुसरे सबसे बेस्ट एप्प का नाम है क्रोम देव ! अगर आप बोर हो गए हैं स्लो इन्टरनेट ब्राउज़र चला चला के तो आप 1 बार इसे चलाइए मैं गारंटी देता हूँ आप बाकि के सारे ब्राउज़र भूल जाओगे ! शुरुआत मैं आपको कुछ खास नही लगेगा लेकिन 3 दिन के बाद आप इसके अलावा सारे ब्राउज़र को
3. फ्री का माल एप्प
जी हाँ ! आपने सही देखा फ्री का माल ! ये 1 ऐसा एप्प है जिसकी बदोलत आप कई सारे प्रोडक्ट फ्री मैं खरीद सकते है जी हाँ बिलकुल फ्री ! ये एप्प प्ले स्टोर पे बिलकुल फ्री मैं उपलब्ध है ! ये एप्प आपको बेस्ट डील भी देता है जेसे कोई प्रोडक्ट आपको 5000 मैं मिल रहा है तो इस एप्प की मदद से वो आपको मिलेगा सिर्फ 300 या 400 मैं मिल जायेगा