सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़
नवरात्रि के पावन पर्व पर अर्ध रात्रि जागरण का कार्यक्रम मेहंदी पुरवा थाना तालगांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अर्ध रात्रि जागरण का नवरात्रों में कार्यक्रम चल रहा है जिसमें माता रानी के दरबार में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है और भारी-भरकम में भक्तगण आते और माता रानी की सुंदर सुंदर भेटों को सुनकर के अपने जीवन को कृतार्थ कर सुंदर बनाते भक्तों की नवरात्रि पर खुशी देखते ही बनती कि जैसे माता रानी उनके घर पर आई हूं और वो देख कर के झूम उठते कार्यक्रम के मुख्य कमेटी के सदस्य विनोद कुमार और तीरथ राम वर्मा के द्वारा व सभी ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें भक्तों की अपार भीड़ दिखती जागरण के लिए पंडित सरजू प्रसाद एंड कंपनी जागरण समिति की तरफ से इन अर्ध रात्रि जागरण के प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है जिसने सिंगर विशाल सिंगर अशोक कुमार व सुंदर सुंदर झांकियों के साथ झांकी कमेटी भी साथी में झलक दिखाती ।