सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में नवरात्रि महोत्सव समिति गुरेरा द्वारा कवि संदीप सरस के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिसवां विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह यादव उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष रामजीवन जायसवाल और खंड विकास बिसवां प्रमुख राकेश वर्मा पूरे समय मौजूद रहे।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता का उत्तरदायित्व प्रसिद्ध लोकगीतकार आलोक सीतापुर ने स्वीकारा और संचालन की कमान संभाली ओज हास्य के प्रसिद्ध हस्ताक्षर केदारनाथ शुक्ल जी ने।
आलोक सीतापुरी की प्रांजल वाणी वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ फिर ओज के प्रसिद्ध हस्ताक्षर रजनीश मिश्रा ने अपनी प्रभावशाली कविताओं से पूरे माहौल को देश भक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया-
ए एम यू में जे एन यू में जो आजादी मांग रहे।
देश विभाजित करने वालो की तस्वीरे टांग रहे ।
जो नेता उनके हक मे आवाज उठाने वाले है।
सोंचो क्या वह सचमुच भारत माता के रखवाले है।
प्रज्ञाचक्षु प्रसिद्ध लोकगीतकार आलोक सीतापुरी की तमाम गांव घर आंगन से जुड़ी अवधी रचनाओं को श्रोताओं ने झूम के सुना।
बैरन बयरिया धक्यालै किवाड़ म्वार।
हम जानेन आइ गए सजना दुआर म्वार।
हास्य के सशक्त हस्ताक्षर केदारनाथ शुक्ल के चुटीले व्यंग्यों ने श्रोताओं को कुर्सियों से उछलने पर मजबूर कर दिया। संयोजक संदीप सरस ने अपने काव्य पाठ में मुक्तक और ग़ज़लों से समा बांध दिया।जनपद फतेहपुर से आए प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शैलेश गुप्त वीर के सशक्त काव्य पाठ ने अपना भरपूर असर छोड़ा।
मंच पर एकमात्र कवयित्री बिंदु प्रभा की बेहतरीन रचनाओं और सुमधुर प्रस्तुति ने श्रोताओं को सम्मोहित कर लिया। वहीं केसरी गंज से आए अपूर्व त्रिवेदी की ओजस्वी रचनाएं गजब की रहीं।राष्ट्रवादी तेवर की कविता के लिए चर्चित राजेश प्रसून का काव्य पाठ में जानदार रहा। हिंदी अवधि के चर्चित कवि राम कुमार सुरत का अंदाज कमतर न रहा। वही रामदास गुप्त की अवधी रचनाओं को श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला। सशक्त रचनाकार आनंद खत्री की शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम की चार चांद लगा दिए वहीं श्रंगार के कवि अरविंद मधुप की बेहतरीन रचनाएं खूब सराही गयीं। हास्य कवि हरिशंकर हाहाहूती ने अपनी रचनाओं से पंडाल को कहकहो में तब्दील कर दिया।सीतापुर से आए तुषार मिश्र की रचनाएं खूब सराही गई वहीं सशक्त छंदों के लिए घनश्याम शर्मा को भरपूर सराहना मिली। युवा कवि आलोक यादव और अतुल बाजपेई को भी श्रोताओं ने मन से सुना।कार्यक्रम आयोजक सुनील जायसवाल और एचके जयसवाल के गौरव शानदार व्यवस्थापन से सुसज्जित कार्यक्रम में विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग रात्रि 2:00 बजे तक कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे।
भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, मार्कंडेय यादव, पियूष मौर्य, आशीष गुप्ता, प्रधान प्रमोद अवस्थी, सोनू जायसवाल, दिनेश, सुरेश, राजपाल, रामचंद्र,मेवालाल, पूरन, उपेंद्र, शालू, अरविंद मनीष, छोटू, सुनील पांडे, संदीप, शुभम, मुरली, मोमिन बीडीसी आदि ने अपनी उपस्थित से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।शानदार कार्यक्रम के आयोजक सुनील जायसवाल ने सभी आए हुए कवियों अतिथियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया