28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

नवरात्रि स्‍पेशल: UP के CM योगी करते हैं कठिन तप, त्‍यागते हैं अन्‍न

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ नवरात्रि में खूब पूजा-अर्चना करते हैं. खबरों के मुताबिक इस दौरान वे दिन में दो बार फल खाते हैं. आदित्यनाथ सुबह उठकर मां का पूजन करते हैं।

कल से चैत्र नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

वैसे भी उनके बारे में ये प्रख्‍यात है कि वे सुबह जल्‍दी उठते हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान वे सुबह 3 बजे ही उठ जाते हैं. फिर मां की पूजा-अर्चना आरंभ करते हैं. योगी शाम को फलाहार करते हैं।

नवरात्रि के शुभ दिनों में भूलकर भी न करें ये काम
शारदीय नवरात्र में कठिन तपस्‍या
आदित्‍यनाथ, चैत्र नवरात्रि से अधिक शारदीय नवरात्रि में तप करते हैं. शारदीय नवरात्रि को वे नाथ परंपरा के अनुसार मनाते हैं. गोरखनाथ मठ में रहने वाले लोग कहते हैं कि उस दौरान वे अपने कमरे में ही रहते हैं. पूरे विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना करते हैं. अष्‍टमी को अपने कक्ष से बाहर निकलते हैं. चूंकि वे इस दौरान नाथ संप्रदाय के अनुसार पूजन करते हैं इसलिए अपने गुरु जैसी एक टोपी पहने रहते हैं. अष्‍टमी को कन्‍या पूजन करते हैं, फिर दक्षिणा देकर हवन करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें