बहराइच,NOI। नवागत जिलाधिकारी अजय दीप सिंह नेे शनिवार को अपरान्ह में मुख्यालय पहुॅचकर जिला कोषागार में पदभार ग्रहण किया। नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार में पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रमेश चन्द्र निरंजन, उप जिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार, नानपारा के एसपी शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।