नानपारा(सरफराज अहमद/नसीम अहमद):NOI – सट्टेबाजी पर लगाम कसने की गरज से कोतवाल संजय दूबे ने कमर कसी और छापेमारी करके दो सटेरियों को पुलिस ने दबोचा, कोतवाल संजय दूबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राकेश टाकीज के पीछे चाय की दुकान पर सट्टा खिलवा रहे दो सटेरियों को दबोच लिया एक सट्टा खिलाने वाला पुलिस टीम को देखकर पैसा लेकर भाग गया पकड़े गये सटेरिये की पहचान बाड़ा निवासी दिलदार पुत्र फारूख और पटहरन इमली निवासी सोनू पुत्र अज्ञात से हुई।